Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। जिले के 1241 छात्र-छात्राओं की दशमोत्तर व पूर्वदशम छात्रवृत्ति रुक गई है। इसके छात्रों का बैंक खाता आधार से लिंक न होना कारण है। इसके चलते इन छात्र-छात्राओं के खाते एपीबीएस यानि आधार आधारित भुगतान न हो पाया। विभाग ने एक सप्ताह का समय देते हुए बैंक खाते को आधार से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं।

    समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। इसके तहत जिले में कुल 8857 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। सभी पंजीकृत लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि भेजी गई। इसमें से 1241 छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति पहुंची ही नहीं। जांच में पाया गया कि इन छात्र-छात्राओं का बैंक खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं है। इसके चलते अब हो रहे आधार आधारित भुगतान खातों में नहीं जा पाया। अब विभाग ने ऐसे छात्रों को निर्देशित किया है कि वे एक सप्ताह के अंदर वे बैंक जाकर अपने बैंक खातों को आधार से लिंक कराएं। साथ ही इसकी सूचना विभाग को उपलब्ध कराएं। ताकि उनकी छात्रवृत्ति उनके खातों में भेजी जा सके। 

जिले में कुल लाभार्थी का आंकड़ा-

अनुसूचित जाति – 4259

अनुसूचित जनजाति – 1537

पिछड़ी जाति – 2758

आर्थिक रूप से पिछड़ा सामान्य वर्ग – 303

ऊधमसिंह नगर के सभी ऐसे संस्थानों के दशमोत्तर छात्रवृत्ति के ऐसे छात्र-छात्राएं जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है, उनकी सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। वे बैंक जाकर एक सप्ताह के अंदर अपना बैंक खाता आधार से लिंक कराएं :-अमन अनिरुद्ध, जिला समाज कल्याण अधिकारी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!