Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। वार्ड नंबर 3 निवासी विशेष रावत के घर के बाहर 11000 केवी की विद्युत लाइन जा रही है। बाहर की साइड में बिना छत का बाथरूम था जहां लगभग चार दिन पूर्व अर्थिग के सहारे विशेष रावत को 11000 की लाइन ने अपनी चपेट में ले लिया। आनन फानन में घर वाले उसे इलाज के लिए ले गए जहां तीन दिन बाद इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को दिल्ली के निजी अस्पताल में विशेष रावत ने अपना दम तोड़ दिया। विशेष रावत के पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है और चार बड़े भाई हैं और तीन बड़ी बहने हैं सभी की शादी हो गई है और अलग-अलग अपनी परिवार के साथ वह सब लोग रह रहे हैं। विशेष रावत अकेला अपनी मां का सहारा था मौत की खबर सुनने के बाद मां का बुरा हाल है। 

घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे मृतक युवक के परिवार से मिलते हुए कहा कि विशेष रावत जी का निधन हम सभी के लिए अत्यंत पीड़ादायक और दुखद है। शोकाकुल परिवार को हरसम्भव सहायता की जाएगी। परिवार को दुख भरी घड़ी सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने विद्युत विभाग के कर्मचारियों और पुलिस विभाग को मौके पर बुलाया विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि नियम अनुसार जो भी मदद / मुआवजा परिवार की हो सके वह करें।

   अरविंद पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्तालाप की गई थी विद्युत विभाग की ओर से चार लाख मुआवजे की नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है जिसमें से वह 80000 की धनराशि मृतक युवक के परिजनों को जल्द ही सौंप देंगे व तीन लाख बीस हजार की धनराशि मृतक युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दिए जाएंगे।

    दुख की घड़ी में शामिल हुए लोग सुरेश कंबोज, ऋषभ कंबोज, संतोष गुप्ता, पंकज सेतिया, राजीव पपनेजा, राजेश  गुंबर, रवि पाल, बंटी भुड्डी सहित काफी लोग उपस्थित थे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!