Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

काशीपुर (संवाद सूत्र)। परिवहन विभाग बिना मानकों के संचालित होने वाले भारी वाहनों के खिलाफ सख्त हो गया है। विभागीय टीम ने छापा मारकर 12 डंपर सीज करते हुए 25 डंपरों का चालान किया है। भविष्य में पकड़ने जाने पर लाइसेंस निरस्त की चेतावनी दी गई है।

    सोमवार देर रात परिवहन विभाग की टीम ने जसपुर, बाजपुर, काशीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मानकों का उल्लंघन करने वाले 12 डंपर सीज किए गए। साथ ही 25 डंपरों के 10-10 हजार के चालान किए। एआरटीओ प्रशासन विमल पांडेय ने बताया कि नंबर प्लेट को मिट्टी आदि लगाकर छुपाने वाले डंपरों चालकों के खिलाफ कार्रवाई गई। ऐसी स्थिति में दुर्घटना आदि को अंजाम देकर डंपर चालक फरार हो जाते हैं। इसके चलते ऐसे वाहन को पकड़ना काफी मुश्किल होता है।

    एआरटीओ जितेंद्र चंद ने बताया कि डंपर स्वामियों की बैठक लेकर मानकों का पालन करने को लेकर समझाया जा चुका है। नहीं मानने पर चालान भी किए गए लेकिन वाहन चालक नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं। सीज की कार्रवाई कर भविष्य में दोबारा पकड़े जाने पर लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    टीम में परिवहन कर अधिकारी अभिलाष गैरोला, परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र, जितेंद्र बहादुर चंद, गिरीश सती, मुख्तार अली, शंकर पुंडीर, विकास अधिकारी, मनोज कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!