Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। फटा टायर बदलने के दौरान दूसरा टायर फटने से हवा की चपेट में आकर ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर मोर्चरी में भेज दिया है।

   काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अली खां बांसफोड़ान चौकी निवासी बॉबी उर्फ रौनक (42) पुत्र अली जौहर दस टायरा ट्रक का चालक था। रविवार को बॉबी ट्रक में गाजियाबाद से लोहे के एंगल की पत्ती लेकर रुद्रपुर जा रहा था। रात करीब आठ बजे एनएच 74 में बाईपास मार्ग पर ट्रक का टायर फट गया।

    इस पर बॉबी ने महतोष के पास टायर की दुकान पर ट्रक को रोककर पंचर लगाने लगा। बॉबी जैक लगाकर फटे टायर को व्हील से अलग करने के लिए नट बोल्ट खोल रहा था। तभी तेज धमाके से दूसरा टायर फट गया। टायर फटने के बाद उसमें से निकली हवा ने बॉबी को अपनी चपेट में ले लिया। इससे बॉबी कई फीट हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

    वहां पहुंचे लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी गदरपुर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई बसंत कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बॉबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेज दिया। मृतक बॉबी अपने पीछे पत्नी, एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!