(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। विक्रमी संवत 2081 के आगमन व हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर गदरपुर शाखा के स्वयंसेवकों की ओर से एक पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक अपनी पूर्ण गणवेश में दिखे। पथ संचलन के माध्यम से समाज में शास्त्र और शस्त्र के साथ अनुशाशित रहने का परिचय दिया। पथ संचलन कार्यक्रम के तहत आरएसएस के स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश के साथ नगर में पथ यात्रा निकालकर मानव सेवा एवं राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। सभी संचलनों में आगे घोष वाहिनी थी तो उनके पीछे स्वयंसेवक शस्त्र व भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।
नगर में पथ संचलन की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर से हुई। यहां पर गण गीत, एकल गीत और अमृत वचन हुए जिसके बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कदम ताल करते हुए पथ संचलन किया। सरस्वती शिशु मंदिर से चलकर, मुख्य बाज़ार, सकेनिया रोड, गूलरभोज रोड, पंजाबी कॉलोनी, अनाज मंडी से होते हुए अंत में सरस्वती शिशु मंदिर में आकर समाप्त हुई। यहां पर गण गीत, एकल गीत और अमृत वचन हुए जिसके बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने कदम ताल करते हुए पथ संचलन किया।
इस दौरान केंद्रीय सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद स्नेह पाल ने सर्वप्रथम संघ की कार्यकारणी व रपरेखा के बारे में अवगत कराया।
इस दौरान बताया कि संघ वर्ष प्रतिपदा को अपने आरंभिक काल से ही एक उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है। विक्रम संवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि भारत की समय गणना दुनिया में सबसे ज्यादा वैज्ञानिक है। संघ द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले पथ संचलन के उद्देश्य की चर्चा करते हुए कहा कि जब हम स्वयं सेवक पंक्तिबद्ध होकर अनुशासन में सड़कों पर संचालन करते हुए निकलते हैं तो इससे बिना कुछ बोले देश की जनता में आत्मविश्वास का संचार होता है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल जगह-जगह पर तैनात रहा।
पथ संचलन रामप्रसाद ध्यानी, दीपक सुधा, राजकुमार सुखीजा, और जीवन जोशी के दिशा निर्देशन में हुआ।
इस मौके पर विधायक अरविन्द पांडे, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, अशोक हुरिया, नगर कार्यवाहक जीवन जोशी, संजय सिंह, राकेश भुद्दी, पंकज सेतिया, राजेश गुंबर, अजय आहूजा, विनोद फोगाट, अनिल जेटली, प्रमोद बजाज, कपिल, अभिषेक वर्मा, रमन छाबड़ा, राजीव पपनेजा, चकित, सौरभ शर्मा, राजकुमार भुड्डी, मनोज रघुवंशी, रोहित सुदामा, सोनू विश्वास, निपुण गगनेजा, मनीष फुटेला, योगेन्द्र शर्मा, नंद किशोर, विनोद चुघ, अजय छाबरा, धीरज, गौतम पपनेजा, सतीश मिड्ढा, सुरजीत सिंह, मनीष सेतिया, मनोज गुंबर, हनुमंत भुड्डी, हरीश रहलन, अमित सेतिया, कुनाल नारंग, अजय, मोहन, धीरज, वचन सिंह, अमन, सर्वेश सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।