Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड गदरपुर शाखा को कृषि विभाग उत्तराखंड द्वारा फसलों पर उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव हेतु कृषि ड्रोन प्रदान किया गया । यह जानकारी देते हुए विकासखंड के कृषि प्रभारी अनिल अरोड़ा ने बताया कि यह यह ड्रोन संगठन को ७५ प्रतिशत अनुदान योजना पर प्राप्त हुआ है । कृषि ड्रोन से न केवल श्रम की बचत होगी बल्कि ईंधन की भी बचत होगी । कृषि ड्रोन से पारंपरिक तरीकों की तुलना में बहुत कम समय और कम लागत में फसलों पर उर्वरक और कीटनाशकों का छिड़काव संभव हो जाता है यह ड्रोन समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन के आय संवर्धन के साथ संगठन से जुड़े किसानों के लिए भी आर्थिक रूप से लाभकारी होगा।

  इस दौरान संगठन की सीईओ सीमा रानी, अध्यक्ष त्रिलोक चंद, उपाध्यक्ष कुसुम रानी, सचिव रश्मि रावत, न्याय पंचायत कृषि प्रभारी गोपाल चंद्र चौहान,विकासखंड तकनीकी प्रबंधक देवव्रत राय,जय गुरुदेव इंडस्ट्री के सेल्स एक्सक्यूटिव रामचंद्र सदस्य सवित कुमार एवं राहुल कुमार,संगठन के बोर्ड आफ डायरेक्टर विनोद कुमार गुंबर,अशोक कुमार, हरनाम चंद,सदस्य महेश कुमार, पूजा रानी, विनोद हुड़िया,आशुतोष यादव, गुरप्रीत सिंह, सुरजीत डाबर,रितिक कश्यप, नरेंद्र सिंह, दर्शन लाल ठकराल,अंशिका आदि मौजूद रहे ।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!