(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। गदरपुर विधानसभा के जयनगर क्षेत्र में आज क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने एक बहुत बड़ी सौगात दी।
गौरतलब है कि रुद्रपुर में सिडकुल बनने के बाद रुद्रपुर से लगे हुए जयनगर क्षेत्र में बहुत बड़ी नई आबादी आ गई थी, उस क्षेत्र में रहने वालों के लिए जल भराव की एक बहुत बड़ी समस्या बन गई थी जिससे वहां के निवासियों को जूझना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर जयनगर वासियों ने क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे से इस समस्या का समाधान करने का निवेदन किया
क्षेत्र वासियों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक ने लगभग 2 किलोमीटर के आसपास के दो नालों की स्वीकृत कराई जिससे अब यह क्षेत्र पानी में नहीं डूबेगा और उनके जल निकासी हो जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार जन समस्याओं के लिए हमेशा जागरूक रहती है और उनका निदान करने के लिए पूरा प्रयास करती है उन्होंने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए और जन समस्याओं के लिए धन की भी कोई समस्या आने नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त क्षेत्रवासियों ने क्षेत्रीय विधायक का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया, क्षेत्रवासियों ने उनकी इस समस्या के समाधान के लिए क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे जी का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
इस अवसर पर उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पीसी पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्रीय विधायक अरविंद पांडे जी के प्रयासों से जयनगर वार्ड नंबर 3 और 4 में जो जल भराव की समस्या रहती थी उसके लिए माननीय विधायक अरविंद पांडे जी ने लगभग एक करोड़ 90 लख रुपए स्वीकृत कर आए हैं, जिससे एक नाला 860 मी एवं दूसरा 980 मी बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता सिंचाई हरिश्चंद्र, अपर सहायक अभियंता सलखा पेंट, भाजपा नेता सुकोमल मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनादि रंजन, मलूक सिंह, हिमांशु सरकार, मनोहर प्रकाश सहित सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित है