Spread the love

(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। ग्रामसभा नंदपुर के जनजाति बाहुल्य ग्राम मजरागुमानी में बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति के सौजन्य से एक बहुउद्देशी शिविर का आयोजन किया गया।       

   शिविर में समाज कल्याण अधिकारी, कृषि विभाग अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के द्वारा बुक्सा जनजाति के लोगों की समस्याओं को सुना एव समस्याओं के निस्तारण हेतु शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वासित किया।

   शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अनुश्रवण समिति के सदस्य श्री महेंद्र जी के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति उप योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी।  उन्होंने शिविर में पहुंची जनता को विश्वास दिलाया कि उन्हें जो भी ज्ञापन प्रस्तुत किए गए हैं वह उन्हें शीघ्र अति शीघ्र संबंधित विभागों को प्रेषित कर, जनजाति के लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित कराने का प्रयास करेंगे।

    कार्यक्रम का संचालन कर रहे समिति सचिव स्वरूप सिंह ने बताया कि समिति जनजाति के हितों के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करती रहती है जिससे जनजाति कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लोग अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके।

    कार्यक्रम में राजपुर फतेहगंज के पूर्व ग्राम प्रधान लाखन सिंह, पूर्व सैनिक कमल राम, माजरा गुमानी गांव के मुखिया रामकिशन सिंह, माजरा गुमानी के पूर्व उपप्रधान किशन सिंह, पूर्व उप प्रधान सावित्री देवी, सोमपाल सिंह, समिति के ब्लॉक उपाध्यक्ष श्याम, कोषाध्यक्ष मंगल सिंह, किशन सिंह, भारत सिंह, हरी सिंह, होरी सिंह ,चरण सिंह, रामचंद्र ,राम सिंह, पूरन सिंह, पालू सिंह, राजू सिंह,फूलो देवी, राजो देवी, गायत्री, राजबती ,कलावती, धर्मवीर राजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!