Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। कई वर्षों से ग्रामीणों की अधूरी पड़ी सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शनिवार को कनकाटा गांव में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने सड़क का शुभारंभ किया।

   जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि सकैनिया मुख्य मार्ग से ग्राम कनकटा को जाने वाली सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी हुई थी। सड़क टूटने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिसके चलते कई बार बाइक व स्कूटी फिसलने से ग्रामीण में स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके थे। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरजीत सिंह सोनू व गुरजीत सिंह के प्रयासों से सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली जिसका आज क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने फीता काटकर लगभग 2200 मीटर सड़क का शिलान्यास किया उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण कोल्ड मिक्स टेक्नोलॉजी से किया जाएगा जिसमें बरसात के पानी को सूखने की क्षमता होती है और सड़क लंबे समय तक चलेगी। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सड़क खराब होने से स्कूल जाने वाले बच्चों को बहुत अधिक परेशानी होती थी कोई भी स्कूल की बस या टुकटुक वाला गांव में आने को तैयार नहीं होता था जिसके चलते बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने हेतु गदरपुर में किराए का मकान लेकर रहना पड़ रहा था। सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

   शिलानस के दौरान वर्तमान ग्राम प्रधान गुरविंदर सिंह विर्क, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सुरजीत सिंह सोनू, गुरजीत भूपेंद्र सिंह धालीवाल, संतोष गुप्ता, बंटी भुड्डी, पूर्व ग्राम प्रधान बलदेव सिंह, सरदार देवेंद्र सिंह, जोगिंदर सिंह, युवा नेता अतुल पांडे, शिवम त्रिपाठी, जलेश्वर नाथ त्रिपाठी, तिलक राज गंभीर, गुरमीत सिंह, सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!