Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। करीब दस माह पूर्व बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगतदेव की प्रतिमा खंडित होने के मामले में शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे गदरपुर विधायक अरविंद पांडे एसएसपी के नहीं मिलने पर बिफर गए। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुवार को ही उन्होंने एसएसपी से मिलने का समय लिया था, बावजूद एसएसपी मौके पर नहीं पहुंचे। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसे अधिकारियों का संज्ञान लेना चाहिए, जो समय देकर खुद गायब हो जाते हैं। वहीं उन्होंने प्रतिमा खंडित प्रकरण को राजिनीतिक साजिश बताया है। जानकारी के मुताबिक, 11 महीने पहले बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगतदेव की प्रतिमा खंडित किए जाने के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है।

पूर्व में अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, लेकिन अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है। इसको लेकर गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। विधायक ने कहा कि यह सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास भी है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में जल्द ठोस कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि, एसएसपी मणिकांत मिश्रा उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे, जिसके चलते विधायक ने एसपी क्राइम निहारिका तोमर को ज्ञापन सौंपकर मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं एसएसपी के मौके पर नहीं पहुंचने पर गदरपुर विधायक ने नाराजगी जाहिर की। 

     गदरपुर में बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगतदेव की प्रतिमा का मुख्यमंत्री वर्चुअल लोकार्पण किया जाना था। मैंने गुरुवार को इस संबंध में विधायक अरविंद पांडे को अवगत कराया था और वहीं मुलाकात करने की बात कही थी। विधायक एसएसपी कार्यालय आए थे और एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है -मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!