(रिपोर्ट:- सागर धमीजा)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। मिनी गोवा कहलाने वाला गूलरभोज बौर जलाशय की प्रसिद्वता लगातार बढ रही है। नये साल पर करीब 01 लाख लोग घूमने के लिये गूलरभोज बौर जलाशय को प्रंसद किया।
रविवार को गूलरभोज बौर जलाशय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान क्षेख् के माननीय विधायक अरविन्द पाण्डेन ने कहा कि 13 किलोमीटर खस्ताहाल रोड के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 18 करोड़ का बजट पास हो गया है, सिंचाई विभाग को एक सप्ताह के भीतर टेंडर जारी करने के निर्देश भी दिए है।
विधायक पाण्डेय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी आभार व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि बौर जलाशय गूलरभोज पर आने वाले पर्यटनों को आवागमन के लिए खराब सड़क से गुजरने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था मेरे द्वारा शासन को लिखित रूप में इसका प्रस्ताव बनाकर दिया गया था जिसमें सिंचाई विभाग द्वारा उक्त लगभग 13 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 18 करोड़ का बजट पास हो गया है जिसमें दलपुरा मंदिर से गूलरभोज बौर जलाशय तक और बोर जलाशय से गूलरभोज मैन रोड जोड़ने तक की लगभग 13 किलोमीटर की सड़के हैं जल्द ही विभाग द्वारा इसका टेंडर जारी करके कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान गूलरभोज के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि तरुण दुबे, राकेश भुड्डी, अशोक हुड़िया, तिलक राज गम्भीर, धर्मेन्द्र, अतुल पाण्डेय, हिमांशु सरकार, श्याम, बलवीर, सचिन बत्रा, चंकित हुड़िया, रवि पाल, सुरजीत सिंह सोनू, हरिशंकर, राजेश, मनोजे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।