Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

मिशन सिलक्यारा हुआ सफल

उत्तरकाशी (संवाद सूत्र)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू  टीमों ने रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग के  एक पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला गया है। बाहर निकल चुके मजदूरों का हेल्थ चेकअप जारी है। इस दौरान भारत माता के जयकारो के साथ स्थल स्थल गूंज गया। रेस्क्यू में जुटे राज्य और केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ ही सेना, विभिन्न संगठन और विश्व के नामी टनल विशेषज्ञयो की मेहनत रग लाई है। पीएम मोदी के सशक्त नेतृत्व एवं सीएम धामी के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता में डबल इंजन सरकार को बड़ी सफलता मिली है।

    सबसे पहले 5 मजूदरों को बाहर निकाला गया. इसके बाद से अन्य मजूदरों को निकाला बाहर लाया गया। सुरंग से जिंदगी की जंग जीत कर बाहर आए।

    पहले बैच के पहले मजदूर को उत्तराखंड के यशस्वी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने माला पहनाकर स्वागत किया है. पाइप के जरिए सबसे पहले बाहर आने वाले मजदूर का नाम विजय होरो है. वह खूंटी का रहना वाला है, टनल से बाहर निकने के बाद विजय ने अपने परिवार से मुलाकात की. अपनी पत्नी और माता-पिता से मिला। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की है.उनका हालचाल जाना है। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (से.नि) वीके सिंह भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिकों और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की है.।सीएम धामी ने बाहर निकाले जा रहे श्रमिकों के परिजन से भी मुलाकात की. मजूदरों के परिजन भी टनल पर मौजूद हैं। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!