Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर (सूवि)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी मणिकांत मिश्रा से प्राप्त निर्देशों के क्रम में 5 जुलाई दिन शनिवार को औषधि नियंत्रक विभाग व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने गदरपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की। जिसमें खालसा मेडिकल स्टोर पर मनःप्रभावी औषधियों व MTP किट के बिलों का सत्यापन नहीं पाये जाने पर दुकान बंद कराये जाने की कार्यवाही की गयी व शिवम मेडिकल स्टोर पर फिजीशियन सैंपल पाये जाने व औषधियों का भंडारण अस्वास्थ्यकर स्थिति में पाये जाने पर दुकान बंद करायी गयी, साथ ही लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही उपरोक्त मेडिकल स्टोरों पर की गयी। माधव मेडिकल स्टोर पर भी औषधियों का भंडारण अस्वास्थ्यकर स्थिति में पाये जाने पर दुकान बंद कराये जाने की कार्यवाही करायी गयी। 

      उक्त के साथ केलाखेड़ा क्षेत्र में टीम ने छापेमारी की कार्यवाही करते हुए नियाज मेडिकल स्टोर व गाजी मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी व फार्मासिस्ट की उपलब्धता नहीं होने पर दुकान बन्द कराये जाने व लाईसेंस निलंबन की कार्यवाही की गयी।

     निरीक्षण के दौरान नीरज कुमार, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, ऊधम सिंह नगर, मीनाक्षी बिष्ट, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक, नैनीताल, शुभम कोटनाला, औषधि निरीक्षक, ऊधम सिंह नगर, निधि शर्मा, औषधि निरीक्षक, ऊधम सिंह नगर, पंकज पंत, औषधि निरीक्षक, पिथौरागढ़, पूजा रानी, औषधि निरीक्षक, बागेश्वर, पूजा जोशी, औषधि निरीक्षक, अल्मोड़ा, हर्षिता, औषधि निरीक्षक, चंपावत, अर्चना गहतोड़ी, औषधि निरीक्षक, नैनीताल व एएनटीएफ ऊधम सिंह नगर समिल्लित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!