Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

15 दिवसीय समर कैंप में विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों को किया पुरस्कृत 

गदरपुर। ग्राम रतनपुरा/नवाबगंज स्थित मीरी पीरी खालसा अकैडमी में 15 दिवसीय समर कैंप का समापन पुरस्कार वितरण के किया गया।

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के अध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह धामी के दिशा निर्देशों पर माननीय सचिव धर्म प्रचार कमेटी सरदार बलविंदर सिंह की देखरेख में मीरी पीरी खालसा अकैडमी में 16 मई से 31 मई तक आयोजित कैंप में 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

   यूपी सिख मिशन हापुड़ के प्रचारक भाई मनजिंदर सिंह, भाई शमशेर सिंह, भाई ब्रह्म सिंह, रागी भाई राजपाल सिंह जोड़ी वाला और भाई सतनाम सिंह के कविश्री जत्थे ने शुद्ध गुरबाणी, गुरुमुखी अक्षर ज्ञान, सिख इतिहास, कवि श्री, हारमोनियम, तबला की शिक्षा प्रदान की।

   गुरमत सिखलाई कैंप में प्रतिभाग करने वाले समूह बच्चों को धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर एवं यूपी सिख मिशन हापुड़ द्वारा स्मृति चिन्ह, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    कैंप समापन के बाद प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अलग-अलग ग्रुपों के बच्चों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

    इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, मीरी पीरी खालसा अकैडमी स्टाफ और मुख्य सेवादार भाई अनूप सिंह का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!