(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्त चौपाल लगाकर ग्रामीणों को तंबाकू से होने वाले रोग और उनसे बचाव की जानकारी दी गई। शनिवार को ग्राम मझराशिला में जिला अस्पताल व सी-3 संस्था की ओर से आयोजित चौपाल में जिला अस्पताल रुद्रपुर के मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर संजय रावत, दशमेश कौर, सोशल वर्कर टीना रावत, काउंसलर माया खकरियाल और संस्था के प्रशिक्षण समन्वयक लेखराज, प्रियंका रानी व दीपांशु ने तंबाकू से होने वाले रोग व नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के उपाय बताए। एसआई पान सिंह पालनी ने ग्रामीणों से नशा उन्मूलन के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की। तंबाकू का सेवन करने वाले ग्रामीणों को निशुल्क निकोटिन दवा बांटी गई।
वहां भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोरा, पूर्व प्रधान रामकिशन रावत, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी रावत, मंजू नेगी, लक्ष्मी देवी, श्रीपाल आदि मौजूद थे।