
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखण्ड)
किच्छा (संवाद-सूत्र)। रुद्रपुर किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी दिशा में आ रहे कंटेनर ट्रक से टकरा गई। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। घटना में ट्रक चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया। कर सवार दोनों घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने रुद्रपुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार महिंद्रा टीयूवी कार संख्या यूके 08 ए एल 1592 असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे कंटेनर ट्रक संख्या एचआर 38 जेड 1851 से टकरा गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार में फंस गए। अचानक हुई दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अफरा तफरी मच गई और कुछ देर के लिए जाम लग गया।
सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा एवं लालपुर पुलिस चैकी प्रभारी सतीश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे भदईपुरा, रुद्रपुर निवासीगण अजीत सिंह पुत्र पूरन सिंह एवं रविंद्र कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए रुद्रपुर भिजवा दिया। घटना में कंटेनर ट्रक चालक मेवात हरियाणा निवासी खालिद भी घायल हो गया। पुलिस में क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराते हुए यातायात सुचारु कराकर जाम खुलवाया।