
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। उत्तराखंड शासन ने शनिवार को राज्य में तैनात 57 सब इंस्पेक्टरों को निरीक्षक पद पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इसके तहत ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात पांच सब इंस्पेक्टरों का भी निरीक्षक पद पर प्रमोशन हुआ है। रविवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने उपनिरीक्षकों को निरीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर तीसरा स्टार लगाकर बधाई दी।
➡️सब इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार पंत, विनोद जोशी, अशोक कुमार, जसवीर चौहान और सतीश कुमार शर्मा की निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई है। एसएसपी ने सभी पदोन्नत अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं। इस दौरान एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, सीओ सिटी प्रशांत कुमार समेत पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर