(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम गुरुनानकपुर निवासी दलजीत सिंह पुत्र अरुण सिंह द्वारा थाने में एक तहरीर देकर ऑनलाइन ठगी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
दलजीत सिंह द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बताया गया कि एक दिन उसके पास अनूप सिंह नाम के व्यक्ति का परिचित होने का दावा करते हुए फोन आया और कहा कि मैं आपके खाते मे ₹700000 डालने की बात कही, जिस पर मैने ने विश्वास करते हुए अपना खाता संख्या 11233608558 एसबीआई का दे दिया उक्त अनूप सिंह द्वारा मेरे खाते में 7 लाख 15000 रुपए डालने की रसीद व्हाट्सएप पर दे दी तथा अनूप सिंह ने कहा कि उसने मेरे खाते में 715000 रुपए डाल दिए हैं कुछ समय पश्चात उसे अनूप सिंह का फोन आया कि उसके मित्र हरजीत सिंह की पत्नी की तबीयत खराब है उसे चार लाख रुपए की जरूरत है उसे खाता संख्या 55790100007401 आईएफएससी बी ए आर बी ओ एस आई टी में एक लाख रुपए डालने को कहा जिस पर मेरे द्वारा दिनांक 3 /4 /23 को उक्त रकम जमा कर दी गई अनूप सिंह द्वारा पुनः फोन करके उक्त अकाउंट में ₹150000 रुपए डालने को कहा, मेरे द्वारा 4/ 4 /23 को बैंक जाकर अपना अकाउंट चेक किया तो मेरे खाते में कोई रकम नहीं आई थी जिस पर मुझे ठगे जाने का एहसास हुआ। तहरीर के आधार पर थाना हाजापर मुकदमा एफ आई नंबर 210/ 2023 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया पुलिस द्वारा दलजीत सिंह की तहरीर के आधार पर फोन कॉल में शिव विश्वकर्मा पुत्र कुबेर विश्वकर्मा निवासी तेलम असम सन्मिलित होना पाया गया। जिस खाता संख्या पर पैसे भेजे गए उक्त खाता संख्या हिमांशु चौहान निवासी 537 कृष्ण लोक कॉलोनी फौजी टिंबर के पास फैजुल्लागंज, लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम होना पाया गया उक्त खाते में विकास कुमार पुत्र भूषण लाल निवासी वार्ड नंबर 5 कोरबा मैथिली पश्चिमी चंपारण बिहार के नाम पंजीकृत पाया गया। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाता के स्टेटमेंट का अवलोकन करने पर उक्त धनराशि केनरा बैंक के दो खातों में तथा एयरटेल बैंक के एक खाते में ट्रांसफर होना पाया गया। केनरा बैंक की संख्या अजीत कुमार प्रजापति पुत्र समरजीत प्रजापति निवासी नावेद बैरनिया थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश के नाम होना पाया गया केनरा बैंक में अमन सिंह पुत्र देवेंद्र प्रताप नेगी निवासी फैजुल्लागंज लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम तथा एयरटेल पेमेंट विक्की निषाद पुत्र पप्पू निषाद निवासी लालपुर गौर थाना जलालपुर जौनपुर उत्तर प्रदेश के नाम होना पाया गया। उक्त तथ्यों के आधार पर उक्त खाता धारकों तथा मोबाइल धारकों के सत्यापन तथा अभियोग के अनावरण हेतु
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस से अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर की आदेशनुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण तथा थाना गदरपुर के थानाध्यक्ष के नेतृत्व चौकी प्रभारी गूलरभोज उप निरीक्षक राकेश कठायत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा थाना जलालपुर उत्तर प्रदेश से संदिग्ध अभियुक्त अजीत कुमार प्रजापति पुत्र समरजीत प्रजापति निवासी निवेद बैरनिया थाना जलालपुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश को पूछताछ हेतु चौकी थाना गदरपुर लाया गया । यहां पर उसके द्वारा विस्तृत पूछताछ के बाद अभियोग से संबंधित वादी के खाते से गए रुपयो में से अजीत कुमार प्रजापति के खाता तथा एटीएम के माध्यम से निकालना तथा उक्त खाते में 45 लाख रुपए का संदेश तथा अभियुक्त द्वारा अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन ठगी किए जाने की बात प्रकाश में आने पर अभियोग में धारा 120 बी34 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को उसके जुर्म धारा 420,120बी व 34 भादवि से अवगत कराते हुए 8 दिसंबर 23 को गिरफ्तार किया गया अभियोग से संबंधित अन्य संदिग्ध खातों, अभियुक्त गणों का सत्यापन कर शीघ्र गिरफ्तारी किए जाने की बात पुलिस ने कही अभियुक्त को वाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया। अभियुक्त से एक अदद मोबाइल फोन वीवो कंपनी, एक अदद चेक बुक केनरा बैंक संख्या 110 109 823 371 बरामद की गई।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक राकेश कठायत, उपनिरीक्षक अरविंद बहुगुणा प्रभारी साइबर सेल, कांस्टेबल लक्ष्मण कुमार शामिल थे ।