Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन २०२४ के चलते गूलरभोज-चक्की मोड में एफएसटी ने ताबड़तोड़ सैकड़ो चार पहिया वाहनों को चेक किया।

   मजिस्ट्रेट डॉ० संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की कोई ऐसी सामग्री नहीं प्राप्त हुई है जो चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विरुद्ध हो। बताया कि चार पहिया वाहन चेकिंग का मुख्य मकसद धन और बल के दुरुपयोग को रोकना और जनता को शांतिपूर्ण व निर्भीक वातावरण देते हुए चुनाव को संपन्न करना है।

    इस दौरान बसंत कुमार (उप निरीक्षक),नारायण रावल (हेड कांस्टेबल),श्याम प्रसाद(होमगार्ड), योगेश (वीडियोग्राफर) व मनजीत सिंह उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!