Spread the love

नैनीताल (संवाद-सूत्र)। हल्द्वानी के चोरगलिया इलाके के नयागांव कटान में एक भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से वन विभाग की टीम ने लकड़ी के गिल्टे बरामद किए। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो वन विभाग के ही कर्मचारी और अधिकारी फंस गए। जानिए पूरा मामला
      चोरगलिया इलाके के नयागांव कटान में एक भाजपा कार्यकर्ता के बगीचे से वन विभाग की टीम ने लकड़ी के 10 गिल्टे बरामद किए। केस दर्ज कर जांच शुरू की गई तो वन विभाग के ही कर्मचारी और अधिकारी फंस गए। कार्यकर्ता ने पोल खोली कि डिप्टी रेंजर और वन रक्षक उसके यहां सागौन की यह कटी हुई लकड़ी रख गए थे। प्रारंभिक जांच में सत्यता नजर आने पर डीएफओ ने एक वन रक्षक को निलंबित कर दिया। चोरगलिया निवासी प्रकाश चंद्र बेलवाल ने पास के ही नयागांव कटान में अपना बगीचा बना रखा है। वहां मजदूर ही रहते हैं। भाजपा से जुड़े प्रकाश चंद्र एक किसान सेवा सहकारी समिति के निवर्तमान अध्यक्ष भी हैं। मंगलवार शाम वह अपने बगीचे में मौजूद थे। तभी जौलसाजा रेंजर सुनील शर्मा और नंधौर रेंजर भूपाल सिंह मेहता के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची। टीम को खबर मिली थी कि प्रकाश चंद्र ने अपने बगीचे में चोरी से कटी गई लकड़ी छिपा रखी है। टीम ने वहां पहुंचकर छानबीन की तो सागौन के 10 गिल्टे ढके हुए मिल गए। देखने से लगा कि यह लकड़ी पांच महीने पहले कटी गई है। लकड़ी बरामद होने पर वन विभाग ने आरोपी प्रकाश चंद्र के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। वहीं इस मामले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल का कहना है कि प्रकाश चंद्र पार्टी ने केवल पार्टी सदस्यता ले रखी है। कोई जिम्मेदारी नहीं है, न ही सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वहीं प्रकाश चंद्र ने तो पार्टी से किसी तरह का वास्ता न होने की बात कह दी।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!