Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण, निर्बाध सम्पन्न कराने हेतु बुधवार को गांधी हॉल पंतनगर में दो पालियों में 60 सेक्टर, जोनल व 1140 मतदान कार्मिकों को प्रथम सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर नरेश दुर्गापाल, हरीश दनाई व संजीव बुधौरी के दिया। 

   प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण होता है। जिसमें मतदान कार्मिकों की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी मतदान अधिकारी अच्छी तरह व गहनता से प्रशिक्षण ले व टीम भावना से कार्य करते हुए निविघ्न मतदान कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा सभी मतदान कार्मिक निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराकर अपनी योग्यता व कार्य कुशलता का परिचय देगें।

  मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना पीठासीन व मतदान अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है इसलिए पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें व दिये जा रहें प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए गहनता से लें, जो भी शंका हो उसका समाधान प्रशिक्षण में ही कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक सौंपे गए कार्यो एंव दायित्वों का बखूबी निर्वहन करना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्मिक तटस्थ होकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। 

       जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल ने कहा सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेगें व समन्वय स्थापित करते हुये निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चत करेगें। मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यो को अंजाम दे। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाये रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण, निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों को खोलने व बन्द करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गहनता से लें तथा मतदान के पूर्व व पश्चात मतपेटियों को खोलने व बन्द करने में सावधानीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मतपेटियों में प्रयोग करने हेतु पेपर सील को जांच ले व ध्यानपूर्वक सील करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान अधिकारी मतदान पूर्व अपने बूथ का भलिभाँति निरीक्षण करेंगे तथा सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करेंगे।

      इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद थे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!