
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (सू.वि.)। जिलाधिकारी/प्रशासक उदयराज सिंह द्वारा लीगेसी वेस्ट एवं फ्रैश कूड़ा निस्तारण की प्रगति संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली गई तथा नगर आयुक्त, नगर निगम रुद्रपुर व काशीपुर को निर्देशित किया गया कि लीगेसी वेस्ट की साप्ताहिक रूप से ड्रोन से फोटो ली जाये जिससे सप्ताहिक रूप से डम्पिंग साईट के निस्तारण का वास्तविक आंकलन किया जा सके तथा साथ ही डम्पिंग साईट का पार्टिशन कर अलग-अलग ब्लॉक में बाटकर भी आंकलन किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग युनिट रूद्रपुर व काशीपुर के द्वारा आतिथि तक किए गये कार्यों की समीक्षा की व उन्हें लीगेसी वेस्ट के निस्तारण एवं डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु सभी कार्य वैज्ञानिक तरीके से करने तथा एनजीटी के मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ट्रंचिग ग्राउण्ड एवं शुक्ला फार्म में एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त आर०डी०एफ० के निपटान हेतु नगर निगम रुद्रपुर में लीगेसी वेस्ट के निस्तारण हेतु अनुबन्धित फर्म मै० दयाचरन एण्ड कम्पनी को चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि वे आगामी 01 जून, से पूर्व समस्त स्थलों से आर०डी०एफ० को हटाते हुए जी०पी०एस० ट्रैकिंग के साथ उक्त निस्तारण की रिर्पोट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लीगेसी वेस्ट के निस्तारण से प्राप्त होने वाले आर०डी०एफ०, बायोसोईल, इर्नट, सी० एण्ड डी० वेस्ट एवं मोस्चर आदि की प्रतिदिन मास बैलेंस रिपोर्ट तैयार की जाये साथ ही डिस्पोजल सामग्री के वजन के आधार पर प्रतिदिन कूड़े की निस्तारण की स्थिति का आंकलन किया जाए साथ ही उन्होंने लीगेसी वेस्ट एवं फ्रैश वेस्ट के निस्तारण हेतु एस ओ पी के अनुपालन के भी निर्देश दिए। उन्होंने रूद्रपुर में सीवर लाइन की संभावना के संदर्भ में तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने एवं रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत सीवर हेतु डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त न.नि. रूद्रपुर व काशीपुर को आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही वर्षाकाल से पूर्व ही नगर निकायों को अपने अपने क्षेत्रों में नदी, नालो व नालियों आदि की सफाई कराने के निर्देश दिए और कहा कि जिन बस्तियों में नालियां हैं वहां सफाई कराते हुए डेंगू की रोकथाम के मद्देनजर दवा का छिड़काव अवश्य करा लें। उन्होंने नगर निगम रूद्रपुर में कल्याणी नदी की सफाई कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त करते हुए कल्याणी नदी की सफाई नगर निगम स्तर पर कराने के निर्देश दिए।
बैठक में नोडल कुमाऊं मण्डल, शहरी विकास विशाल मिश्रा, नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, नगर आयुक्त रूद्रपुर शिप्रा जोशी, प्रभारी अधिकारी अमृता शर्मा, अधि. अभियंता न. नि. रूद्रपुर सौरभ कुमार, कर अधीक्षक न. नि. रूद्रपुर लता आर्या सहित संबंधित अधिकारी व अनुबंधित फर्म के निदेशक व मैनेजर आदि उपस्थित थे।