(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी को बाबा नीम करौली जी का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप मैं प्रदान करते हुए तथा भगवा पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने कहा नव नियुक्त थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी के नेतृत्व में गदरपुर थाना क्षेत्र में नशे एवं अपराध पर अंकुश लगेगा इसकी उन्हें आशा है थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी ने स्वागत के लिए हिंदू संगठनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वह संकल्पबद्ध है उनके द्वारा शांति व्यवस्था क्रायम रखने के लिए हमेशा प्रयास किया जाता रहेगा।
इस मौके पर बजरंग दल जिला मंत्री सर्वेश सैनी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तहसील अध्यक्ष दिनेश सैनी, तहसील महामंत्री राजपाल सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, तहसील उपाध्यक्ष अनिल सैनी सहित निशांत सिंघल, विपुल प्रजापति, देवा कश्यप, प्रेम सिंह, भूरा सैनी, अरविंद सैनी, सुनील कंबोज, विजेंद्र सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।