Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

देहरादून( संवाद-सूत्र)। आईपीएस अभिनव कुमार ने गुरुवार को कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभाल लिया है। बता दें अभिनव कुमार का नाम तेजतर्रार अफसरों में शुमार है। गुरुवार को अशोक कुमार डीजीपी पद से सेवानिवृत्त हो चुके है। आज पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसके बाद आईपीएस अभिनव कुमार ने कार्यवाहक डीजीपी की कमान संभाल ली है। अभिनव कुमार 1996 बैच के आइपीएस अफसर हैं। अशोक कुमार ने नए डीजीपी अभिनव कुमार को पुलिस की बैटन सौंपी। इस दौरान वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस अब सक्षम हाथों में है। बता दें अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह सीएम धामी के विशेष प्रमुख सचिव भी हैं। इसके साथ ही वह हरिद्वार और देहरादून के एसएसपी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। राज्य का नया डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) कौन होगा इसको लेकर लंबे समय से संशय बना हुआ था। 30 नवंबर को वर्तमान डीजीपी अशोक कुमार का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 2020 में जिस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस वक्त अशोक कुमार ने बतौर उत्तराखंड डीजीपी की कमान संभाली थी. डीजीपी बनते ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम कदम उठाए थे। अब कमान आईपीएस अभिनव कुमार के हाथों में होंगी. हालांकि फिलहाल उन्हें कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!