Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मटकोटा क्षतिग्रस्त मार्ग के पुर्ननिर्माण करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।

    आम आदमी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष चन्द्र व्यापारी के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पहुंचे, उन्होंने गदरपुर-मटकोटा क्षतिग्रस्त मार्ग के पुननिर्माण की मांग को लेकर सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार लीला चन्द्रा को सौपा।

    सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि गदरपुर- मटकोटा मार्ग लगभग 15 किमी0 है। जो नैनीताल हाईवे तथा एन-74 को गदरपुर में जोड़ती है। जोकि सिडकुल के लिए भी एक मुख्य मार्ग है। जो कई वर्षों से जर्जर अवस्था मे है जिसमे दर्जनो दुर्घटनाएं हो चुकी है। दर्जनो लोगो की जान जा चुकी है। जब भी कोई दुर्घटना होती है थोड़े बहुत गड्डो को भरकर लीपा पोती कर जन आक्रोश को शान्त करने की कोशिश की जाती है। इस सड़क से दिनेशपुर गदरपुर क्षेत्र के आम लोग तथानौजवान सिडकुल तथा रुद्रपुर शहर में आना जाना करते है।

बताया कि यह सड़क एक जानलेवा सड़क बन चुकी है। 2023 में आम आदमी पार्टी द्वारा कई दिनो तक सड़क के पुर्न निर्माण के लिए धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन यह कहते हुए अत्यन्त दुःख हो रहा है कि आपकी सरकार ने इस महत्वपूर्ण समस्या पर ध्यान नही दिया न ही आजतक कोई समाधान किया गया। महोदय वर्तमान मे कुछ महीनो के कई दुर्घटनाये हो चुकी है जिसमेकई नौजवान की मृत्यु हो गई है। जो कि बहुत चिंताजनक विषय है और दःखद है। इस सड़कमे रुद्रपुर तथा गदरपुर के दोनों विधायक का क्षेत्र पड़ता है और दोनो जनप्रतिनिधि मौन है। जो खेदजनक है। स्थानीय लोगो मे बहुत आक्रोश है।उक्त विषय को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से जनहित मे निम्न मांग करते है। सड़क हादसे मेआज तक जिनकी मृत्यु हुई है चिन्हित कर 5-5 लाख रुपये उनके परिजनों मटकोटा से गदरपुर तक उक्त सड़क को पुर्न निर्माण अतिशीघ्र किया जाये।

   ज्ञापन देने वालो में गोविन्द मंडल, सूरज मंडल, राघवेन्द्र सिंह, नामिता जोशी आदि मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!