
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
काशीपुर। नवनिर्मित फ्लाईओवर पर पिछले कुछ दिनों से धड़ाधड़ हादसे से घटित हो रहे हैं। हालांकि अब तक किसी भी हादसे में जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी है।
बता दें कि गत शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक के ऊपर स्टेशन रोड से रामनगर रोड को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर एक के बाद एक दो हादसे घटित हुए। पहला हादसा अपराहन रामनगर रोड पर प्राइवेट बस स्टैंड के समीप जहां फ्लाई ओवर खत्म होता है यही घटित हुआ, इस हादसे में अनहोनी होते होते टल गई। इसी तरह दूसरा हादसा रात्रि लगभग 8:00 बजे फ्लाई ओवर के दूसरे छोर पर राधेश्याम बिल्डिंग के ठीक सामने घटित हुआ। इस हादसे में काले रंग की एक तेज रफ्तार कर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रात्रि घटित हादसे में बैटरी रिक्शा में सवार तीन लोग दुर्घटना की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। बढ़ रही सड़क दुर्घटना एक चिंता का विषय बना हुआ है।

