Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। 8 दिसम्बर दिन रविवार को चंदन नगर निवासी दो सगे भाई भवेन सरदार और मोहन सरदार जी के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई थी जिसमे दोनों भाइयों के मकान में रखा समान जलकर राख हो गया था। 

    जिसको देखते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गदरपुर टीम चंदननगर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर राहत सामग्री के रूप में कंबल, बर्तन का सेट और त्रिपाल आदि सामान भेंट किय।

 इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉक्टर सोनू विश्वास, ग्राम प्रधान विकास सरकार, दीपंकर मंडल, गौरव श्रीवास्तव, रिंकू राय सहित रेड क्रॉस के वालंटियर उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!