Spread the love

(रिपोर्टर:- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। ब्लाक परिसर में आज मंगलवार को तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने मंगलवार को ब्लाक सभागार गदरपुर में आयोजित तहसील दिवस में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में नहर सफाई, नाली सफाई, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 41 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 19 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।


       तहसील दिवस में मुख्य रूप से राशन कार्ड, विद्युत, सिचांई, पेंशन, पेयजल, सड़क, आवास,आदि सम्बन्धित समस्याऐं उठाई गयी। श्रीमती रूबी, शिखा ने कहा कि वह लोग बहुत गरीब एवं विधवा हैं इसलिए उन्होने अनत्योदय राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया व गगनदीप चैहान ने बताया कि वह स्वंय व उनकी पत्नी दोनों दिव्यांग है जिससे उनको जीवन यापन करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होने भी अनत्योदय राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को तीनों का अनत्योदय राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिये, जिस पर पूर्ति अधिकारी ने बताया कि गदरपुर ब्लॉक का अनत्योदय राशन कार्ड का कोटा पूर्ण हो चुका है, रिक्त होने पर उक्त लोगों के राशन कार्ड प्राथमिकता से बनाये जायेगें। ग्राम अमरपुर खानपुर निवासी प्रीतमकौर ने किसान पेंशन दिलाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को शीघ्र भूमि की जांच कर किसान पेंशन लगाने के निर्देश दिये। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अयोजन हेतु नगर पालिका क्षेत्र में नजूल भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व ईओ को नजूल भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। ग्राम खानपुर न0-1 निवासी सुनील कुमार ने अत्यधिक विद्युत बिल आने की शिकायत करते हुए विद्युत बिल कम कराने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को तुरन्त विद्युत मीटर की जांच कराकर विद्युत बिल ठीक करने के निर्देश दिये। राजपुर फतेहगंज निवासी सर्वेश सैनी ने ग्राम राजपुर फतेहगंज सैदलीगंज हेतु 8 विद्युत पोल दिलाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सर्वे कर पोल व्यवस्था करने के निर्देश दिये। सर्वेश सैनी ने राजपुर फतेहगंज में गिरधर नगर नहर में सिंचाई हेतु पानी छोड़ने पर ओवर फ्लो से किसानों के खेत व बस्ती में पानी भरने की शिकायत करते हुए नहर के ऊपर अतिक्रमण हटवाने व नहर की ऊचांई बढ़ाने का व मोहनीश कुमार ने ग्राम पंचायत बरीराई में खेतों की सिंचाई हेतु आर्टिजन लगवाने का अनुरोध किया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी श्री जोशी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, जल संस्थान, नगर पालिका, सहकारिता, कृषि, बाल विकास, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी गयी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई।
तहसील दिवस में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे,लघु सिंचाई सुशील कुमार, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, खण्ड विकास अधिकारी आतिमा प्रवेज, तहसीलदार लीना चन्द्रा, ईओ संजय मल्होत्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, सहायक अभियंता लो नि वि पीसी पांडे,उप शिक्षा अधिकारी, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!