Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ऊधमसिंह नगर ने जनपद के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 24 जनवरी, 2026 (शनिवार) को अवकाश घोषित कर दिया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। खराब मौसम के कारण स्कूली बच्चों, विशेषकर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने यह आदेश जारी किया है।

इन पर लागू होगा आदेश:

जनपद के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय।

सभी सहायता प्राप्त एवं निजी शिक्षण संस्थान।

कक्षा 1 से 12 तक के सभी छात्र।

जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केंद्र।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!