
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गूलरभोज। सरकारी भूमि पर निर्माण को लेकर राजस्व विभाग की ओर से पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडे को नोटिस जारी किया गया है। विधायक के घर पर न होने पर प्रशासनिक टीम ने उनके बेटे को नोटिस की कॉपी थमाई है। नोटिस में विधायक को हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए 15 दिन के भीतर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि अगर 15 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक टीम इसे ध्वस्त करेगी। मंगलवार को कानूनगो भगत सिंह और पटवारी जितेंद्र कुमार गदरपुर विधायक अरविंद पांडे की आवास पर पहुंचे।
हालांकि इस दौरान विधायक पांडे आवास पर नहीं थे। उनकी गैर मौजूदगी में उनके पुत्र अतुल पांडे को नोटिस थमाया गया। अरविंद पांडे पुत्र विरेन्द्र पांडे निवासी ग्राम गूलरभोज, तहसील गदरपुर के नाम दिए गए नोटिस में कहा गया है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय नैनीताल में दायर याचिका 192/2024 (एमएस) सुनील यादव बनाम उत्तराखंड सरकार में उच्च न्यायालय के पारित आदेश 26 दिसंबर 2024 के 64 के खसरा संख्या 12ग रकबा 0.158 श्रेणी 5-1/नयी परती में अवैध अतिक्रमण पाया गया है। नोटिस में अतिक्रमण को 15 दिन के भीतर स्वयं नहीं हटाने कि दशा में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किए जाने की बात कही गई है।

