
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
दिनेशपुर। उत्तराखंड कर्मकार बोर्ड के सौजन्य से दिनेशपुर नगर पंचायत परिसर में शनिवार को आयोजित शिविर में 150 पंजीकृत श्रम कार्डधारकों को किट वितरित की गई। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा और नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर ने लाभार्थियों को टूल उपकरण, सेनेटरी पैड और छाते प्रदान किए।
इस दौरान श्रम इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कांवल सिंह, सभासद संजय राय, सविता बैरागी और सभासद प्रतिनिधि विसंबर बैरागी, पूजा शील, सरिता राय, पूनम सरकार, कविता राय, अमेला विश्वास, मिनती पाठक, रानी न्याल आदि मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

