
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
हल्द्वानी। किसान आमहत्या प्रकरण में बनाई गई एसआईटी (SIT) टीम हल्द्वानी पहुंच गई है। आईजी नीलेश आनंद भरणे के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल यानी होटल का निरीक्षण किया। उधमसिंहनगर के एसएसपी मंजुनाथ मिश्रा समेत कई पुलिसकर्मी एसआईटी के रडार पर हैं।
आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि काशीपुर के आईटीआई से एफआईआर काठगोदाम थाने में ट्रांसफर कर दी गयी है। साथ ही उधमसिंह नगर पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मृतक के परिवार से किसी तरह का संपर्क या बातचीत न करें। IG ने बताया कि मृतक सुखवंत के घर से उधमसिंह नगर पुलिस की सुरक्षा हटाकर दूसरे जिले की सुरक्षा तैनात की जाएगी।आईजी नीलेश आनंद भरणे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी रविवार को एसआईटी की टीम मृतक किसान के घर जाएगी। साथ ही वीडियो में सामने आए सभी पुलिसकर्मियों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे। आईजी ने दावा किया कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

