Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गूलरभोज। रविवार को दुग्ध संघ की ओर से स्वच्छ दूध उत्पादन को लेकर गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें दुग्ध संघ और सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही पशुपालकों ने दूध खरीद के रेट बढ़ाने की मांग उठाई। संतोष नगर दुग्ध समिति में आयोजित गोष्ठी में उत्पादकों को स्वच्छ दूध उत्पादन की तकनीकों से अवगत कराया गया। दुग्ध संघ के निदेशक चंद्रशेखर द्विवेदी ने बताया कि सरकार द्वारा साइलेज, भूसा, कैल्शियम और मिनरल मिक्सचर पर दिए जा रहे अनुदान का पशुपालकों को लाभ उठाना चाहिए। वहीं डॉ. केएल यादव ने पशु प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां दीं।

इस दौरान दुग्ध उत्पादकों ने दुग्ध व्यवसाय को घाटे का सौदा बताते हुए दुग्ध संघ से दूध खरीद के रेट बढ़ाने की मांग की। गोष्ठी में समिति सचिव आरिफ, मनोहर लाल, जगत सिंह, नवीन सुयाल, हरपाल सिंह, वीरेंद्र यादव, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!