Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। थर्टी फर्स्ट और नववर्ष के अवसर पर रुद्रपुर में शांति, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। नैनीताल की ओर बढ़ने वाले वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 31 दिसंबर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि दिल्ली और हरियाणा से आने वाले वाहन हल्द्वानी मोड़-टांडा तिराहा से डायवर्ट होकर नगला बाईपास होते हुए नैनीताल भेजे जाएंगे। कैंची धाम जाने वाले यात्रियों को काठगोदाम-टांडा तिराहा-पननगर-नगला मार्ग से भेजा जाएगा। खटीमा और पीलीभीत से आने वाले वाहन महाराणा प्रताप चौक, सितारगंज होकर चोरगलिया मार्ग से नैनीताल जाएंगे।

हरिद्वार, बिजनौर और मुरादाबाद से आने वाले वाहन बाजपुर-बरहैनी-कालाढूंगी मार्ग से भेजे जाएंगे। 31 दिसंबर को ट्रक और डंपर जैसे मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन, जंबो और हॉक मोबाइल के माध्यम से पूरे शहर में निगरानी रखी जाएगी। तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाने, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट वाहन चलाने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए डायल 112, दमकल विभाग और अन्य आपात सेवाओं को अलर्ट मोड पर रखा गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!