Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रत्येक जिले में अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है।

    शनिवार तड़के गदरपुर तहसील क्षेत्र में उद्यान विभाग की भूमि पर बनी अवैध धार्मिक संरचना को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई जवाब नहीं मिलने पर यह कार्रवाई की गई। शनिवार सुबह एसडीएम ऋचा सिंह और सीओ विभव सैनी के नेतृत्व में गदरपुर सिनेमा रोड वाली गली स्थित उद्यान विभाग के जड़ी-बूटी बगीचे के परिसर में बनी अवैध धार्मिक संरचना को संयुक्त कार्रवाई में हटाया गया। दो सप्ताह की मोहलत के बावजूद नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद तड़के करीब 5 बजे थानाध्यक्ष संजय पाठक, नगर पालिका की टीम और प्रशासन की मौजूदगी में संरचना को ध्वस्त कर उद्यान विभाग की सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!