
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ से जुड़े रोडवेज कर्मचारी निगम बचाओ सत्याग्रह आंदोलन के तहत 28 नवंबर को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, टनकपुर में सांकेतिक धरना देंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। धरने में रुद्रपुर ट्रैफिक शाखा और कार्यशाला शाखा के पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहेंगे। क्षेत्रीय मंत्री ललित मोहन पांडे ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण में एक से आठ नवंबर तक क्षेत्रीय विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया था। दूसरे चरण में 10 नवंबर को तीनों मंडलीय प्रबंधक कार्यालयों में धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि परिवहन निगम के बस बेड़े के लिए 600 नई बसें उपलब्ध कराई जाएं और हर साल 200 बसों का बजट सुनिश्चित हो।
साथ ही संविदा, विशेष श्रेणी और बाह्य स्रोत कर्मचारियों को नियमित किया जाए। बसों के अवैध संचालन पर रोक लगाकर निगम को आर्थिक नुकसान से बचाया जाए। संगठन की 17 सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

