Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। अवैध रूप से मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक का संचालन कर रहे दुकानों को राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को अभियान चलाकर सील किया है। 

 बुधवार को एसडीएम ऋचा सिंह, तहसीलदार लीना चंद्रा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव सरना के नेतृत्व में टीम ने गदरपुर के ग्राम सुखशांति नगर में एक क्लीनिक पर छापा मारा। क्लीनिक में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा था। टीम ने क्लीनिक से एनेस्थीसिया, स्टेरॉयड और एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी जब्त कीं। दो अन्य क्लीनिक पर भी छापा मारा। टीम ने संचालकों से लाइसेंस आदि मांगे और अभिलेखों की जांच की। टीम को कोई अभिलेख नहीं मिले और डिग्री प्राप्त चिकित्सक भी नहीं मिला। इस पर टीम ने क्लीनिकों को सील कर दिया।

    इस दौरान कई मेडिकल स्टोर और क्लीनिक संचालक अपनी दुकानें बंद कर भूमिगत हो गए। एसडीएम ऋचा सिंह ने कहा कि बिना लाइसेंस के चल रहे मेडिकल स्टोर और क्लीनिकों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। टीम में लेखपाल, जितेंद्र कुमार और इंदु भट्ट आदि शामिल थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!