Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। जिले में शनिवार को भूकंप मॉकड्रिल के दौरान राहत एवं बचाव व्यवस्थाओं की परख की गई। अचानक भूकंप के झटकों जैसे हालात बनते ही प्रशासनिक टीमें सक्रिय दिखीं। विभिन्न स्थानों पर आग लगने, लोगों के फंसने और घायल होने की सूचनाओं पर एनडीआरएफ, जिला प्रशासन, फायर व मेडिकल टीमों ने रेस्क्यू कर घायलों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ड्रिल सुबह 9:50 बजे शुरू होकर 11:10 बजे तक चली। जिला चिकित्सालय में पुराने भवन में आठ लोगों के फंसने की स्थिति बनाई गई, जिन्हें एनडीआरएफ और मेडिकल टीम ने निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। स्मार्ट बाजार मॉल में भी 100 लोगों की भीड़ के बीच भूकंप के झटकों से अफरातफरी का माहौल बना, जहां फंसे लोगों को संयुक्त टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाला।

खटीमा। फायर यूनिट ने सीढ़ी से घायलों को सुरक्षित उतारा खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा महाविद्यालय में भूकंप मॉकड्रिल के दौरान क्षतिग्रस्त भवन में फंसे सात घायलों को फायर यूनिट ने सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। तीन गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, जबकि 11 का मौके पर उपचार किया गया। बाद में तराई बीज निगम कंजाबाग में सभी विभागों की संयुक्त बैठक कर तैयारी की समीक्षा की गई।

 जसपुर। सब्जी मंडी में आग, 10 लोग घायल जसपुर में सब्जी मंडी परिसर को घटनास्थल बनाकर भूकंप के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लगने और 10 लोगों के घायल होने की सूचना पर रेस्क्यू दल पहुंचा। चार को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया और छह को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पावर प्लांट में आग की सूचना पर फायर टीम ने हालात नियंत्रण में किए।

   काशीपुर। इंडस्ट्री में गैस रिसाव से चार प्रभावित काशीपुर की इंडियन ग्लाइकोल लिमिटेड में भूकंप के बाद एथिल ऑक्साइड गैस रिसाव की स्थिति बनाई गई। चार लोग प्रभावित हुए और एक भवन क्षतिग्रस्त घोषित किया गया। सभी एजेंसियों ने मिलकर रेस्क्यू किया। सितारगंज: बैगुल डैम में दरार, कई लोग रेस्क्यू सितारगंज में मॉकड्रिल के दौरान बैगुल डैम में दरार और पानी रिसाव की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा। छह लोगों और कई पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। एचपीसीएल एलपीजी प्लांट में गैस रिसाव और आग की स्थिति में 15 लोग प्रभावित हुए। आईओसीएल प्लांट में भगदड़ जैसी स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित किया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!