
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। जिला कोषागार, ऊधमसिंहनगर में साप्ताहिक पेंशन जागरूकता शिविर के पंचम दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी, कोषाधिकारी व सहायक कोषाधिकारियों, ऊधम सिंह नगर द्वारा पेंशनरों को धोखाधड़ी से बचाव के सम्बन्ध में, जानकारी व प्रशिक्षण हेतु जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग से आयी इंचार्ज, साइबर सेल श्रीमती रीता चौहान द्वारा पेंशनरों को साईबर धोखाधड़ी, डिजिटल एरेस्ट के बारे में विस्तार से बताया गया एवं इससे बचने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
शिविर में मुख्य कोषाधिकारी, डा. पंकज कुमार शुक्ल, कोषाधिकारी धीरज तिवारी, सहायक कोषाधिकारी, कमलेश चन्द्र संग्रौला, भगवत सिंह बोरा, लेखाकार दिनेश कुमार सिंह, गगन गुणवन्त, योगिता सिंगवाल, शिखा छाबड़ा, सूरज मिश्रा, भावना जोशी, पूरन लाल, बहादुर राम, तुषार रावत व गर्वमेंन्ट पेंशनर वैलफेयर आर्गनाईजेशन से महा सचिव, एसके नैय्यर, पेंशनर्स आदि उपस्थित थे।

