
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित बाइक के गोदाम में शुक्रवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरे गोदाम में फैल गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग से शोरूम में रखे 30 से अधिक वाहन, स्पेयर पार्ट्स समेत अन्य सामान जल गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जानकारी के मुताबिक, काशीपुर रोड पर दशमेश टीवीएस नाम का बाइक शोरूम है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने शोरूम के पीछे गोदाम से धुआं निकलते देखा तो इसकी जानकारी शोरूम स्वामी गुरप्रीत सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी गदरपुर वार्ड 11 को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने जब शोरूम के गोदाम का शटर नहीं खुला तो दीवार को तोड़ा। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। बताया जा रहा है कि गोदाम में रखी करीब 30 से ज्यादा बाइक और स्कूटी जल चुकी थीं। फायर कर्मियों ने किसी तरह अंदर जाकर आग बुझाने का काम शुरू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शोरूम स्वामी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन को लेकर उन्होंने गोदाम में बाइक और स्कूटी का स्टॉक रखा हुआ था। गुरुवार देर रात शोरूम और गोदाम बंद करके वह घर चले गए थे। उन्होंने गोदाम के अंदर लाइट व अन्य बिजली के उपकरणों को बंद कर दिया था। आग से गोदाम में रखी बाइक, स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स जल गए।
दमकल टीम में एलएफएम चन्द्र प्रकाश, चालक मदन सिंह, फायरमैन नवल कुमार, गौरव सिंह, नवीन सिंह, विपिन सिंह शामिल रहे।

