
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। आवास विकास वार्ड छह में स्थित स्व. जोगेंद्र नाथ पपनेजा पार्क अब रजत जयंती पार्क के रूप में नजर आएगा।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा के प्रयास से रजत जयंती पार्क के निर्माण के लिए 97 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है। पार्क निर्माण के पहले चरण में बृहस्पतिवार को पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर और जल संस्थान के एई चेतन चौहान की मौजूदगी में टीम ने पानी के टैंक को ध्वस्त किया। इस टीम ने सुरक्षा उपकरणा से लैस होकर गिराया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पालिका बोर्ड ने पार्क के सौंदर्गीकरण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था जिसपर करीब 97 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर ने जयंती पार्क में बुजुर्गों के बैठने, घूमने की व्यवस्था के साथ ही बेंच, पथ प्रकाश के अलावा चहारदीवारी आदि का भी निर्माण कराया जाएगा।
इस मौके पर सभासद रमन छाबड़ा, परमजीत सिंह पम्मा, पवन धमीजा, संत लाल हुड़िया, आकाश कोचर सहित वार्डवासी मौजूद रहे।

