Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रूद्रपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधान मंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती जनपद में श्रद्धापूर्वक मनाई गई।  जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेक्ट में अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन रामधुन रघुपति राघव राजा राम …….. गीत गए।   अपर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को महापुरूषों की जयंती एवं विजय दशमी की बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हम लोगों को महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और जो राह महापुरूषों ने दिखाई है उस पर सभी को चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा के अपने विचारों व व्यवहार से पूरे विश्व के लिये प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि जब तक सृष्टि रहेगी तब तक गांधी व शास्त्री जी के विचार सभी के लिये अनुकरणीय रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमेशा सच के साथ चलना चाहिए व मन और वाणी को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी नेे इस देश में अनेकता में एकता की भावना को बड़े ही सहज ढंग से हम सब के सामने प्रदर्शित किया है। इस देश की जो सामाजिक कुरितियां थी उसको राष्ट्रपिता ने बडे़ ही धैर्य से समझ कर उसका निराकरण किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने इस देश को एकजुट बनाने के लिए सबको साथ ले के चलने के लिए उन्होंने अभूतपूर्व प्रयास किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्म पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करना चाहिए क्योंकि कर्म ही पूजा है। उन्होंने कहा कि हम सबको समाज में खड़े अन्तिम व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए मिलकर प्रयास करना होगा तभी समाज का समग्र विकास सम्भव है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचारों के अनुसार हमे अपनी कथनी और करनी में एकरूपता लानी चाहिए।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी ने हमारे देश को जय जवान, जय किसान का जो नारा दिया वह अपने आप में देश के समग्र विकास की गाथा कहता है। उन्होंने कहा कि जब देश का युवा आगे बढ़ेगा और देश के किसान खुशहाल होंगे तो वह देश निश्चित ही विकास की नई गाथा लिखेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा, खेल आदि के माध्यम से अपने जीवन को आगे ले जाना चाहिए तभी हमारा देश आगे बढ़ सकता है।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि महापुरूषों के जीवन शैली से प्रेरणा लेकर अपने आचरण में अहिंसा का भाव जागृत करने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी कार्य टीम भावना से किया जाये तो अवश्य ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि हमें अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने भी अपने विचार रखें।

इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुटौला, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चन्द तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गणेश आर्या, देव प्रकाश चक्रवर्ती सहित कलेक्ट्रेक्ट के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!