Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

रुद्रपुर। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम रुद्रपुर को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीएम ने मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल को प्रशस्ति पत्र के साथ 35 लाख की धनराशि का चेक सौंपा।

समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के सिंह काॅलोनी में पहले शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का वर्चुअल शुभारंभ किया। मेयर विकास शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद सीएम का आभार जताते हुए कहा कि अटल निर्मल नगर पुरस्कार मिलना नगरवासियों के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान जन सहयोग का परिणाम है।

शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों, अधिकारियों व लोगों की अहम भूमिका रही। मेयर ने बताया कि सीएम ने स्ट्रीट वेंडर्स के सर्वेक्षण अभियान का भी शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत शहर के सभी स्ट्रीट वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंजीकरण कराया जाएगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!