Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। वार्ड न 7 मे आज बुधवार को सुरेन्द्र ग्रोवर के मकान से अमन बेकर्स तक 12.09 लाख की लागत से 159.85 मीटर की सड़क व नाली निर्माण कार्य का नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा शुभारम्भ किया गया।

    पालिका द्वारा जनहित को देखते हुए हर वार्ड में विकास कार्य हो रहे हैं, जिससे वार्ड में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आए।

    इस दौरान गन्ना समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुम्बर वार्ड न 7 के सभासद मुकेश चावला, किशन नागपाल, एड धर्मेन्द्र शर्मा, राकेश चावला, श्याम कालड़ा, योगेश अहूजा, सुशील मदान ,राजकुमार ढ़ींगडा (काली), सागर कालडा , अंकुर नागपाल, सन्नी परूथी, स्वीटी चावला, आशा कालड़ा, बबली शर्मा, शांति नागपाल, दीपिका चावला, आकाश कोचर, आदविक कालडा मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!