
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। 10 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के दिन नगर पालिका परिसर गदरपुर मे पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर द्वारा गुरूजनो को सम्मानित किया गया एवं उनका आशिर्वाद प्राप्त किया गया ।
इस दौरान सभी गुरूजनो द्वारा पालिकाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा शहर मे किये जा रहे कार्यो की सराहना की गई ।
इस दौरान मोहन लाल अरोरा, रमेश चन्द मोर्या, शिवनारायण वर्मा, विरेन्द्र य़ादव, विजयपाल चौहान, अशोक चौहान, पूरन चौहान, प्रभाकर तिवारी, रामविलास शाह, मदनपाल सिंह, ब्रिजेश दूबे, ब्रीतराज चावला, गुलाबराम गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, मुक्ताप्रसाद शर्मा, सभासद रमन छाबडा, मुकेश चावला, सभासद प्रतिनिधी इदरिस पाशा, आकाश कोचर मौजूद रहे।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर