
(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। वार्ड नंबर 1 मे विनोद कुमार के मकान से नहर माईनर तक 17.87 लाख रुपये की लागत से 175 मीटर बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य एवं नहर माईनर से राज़कुमार के मकान तक 21.55 लाख रूपये की लागत से 210.50 मीटर सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू एवं समस्त गुरूजनो द्वारा किया गया।
इस दौरान वहाँ वार्ड न.1 के सभासद प्रतिनिधी चिंतन अरोरा, राजेश शुक्ला, उमेश चौहान, मोहन लाल अरोरा, रमेश चन्द मोर्या, शिवनारायण वर्मा, विरेन्द्र य़ादव, विजयपाल चौहान, अशोक चौहान, पूरन चौहान, प्रभाकर तिवारी, रामविलास शाह, मदनपाल सिंह, ब्रिजेश दूबे, ब्रीतराज चावला, गुलाबराम गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, मुक्ताप्रसाद शर्मा, सभासद रमन छाबडा, मुकेश चावला, आकाश कोचर सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं युवा साथी मौजूद थे।