Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर।  वार्ड नंबर 7 मे गूलरभोज रोड से प्याऊ तक 11.39 लाख रुपये की लागत बनने जा रहा 33 मीटर का सी.सी. नाला व स्लैब निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया।

 चेयरमैन मिंटू ने कहा कि सी.सी. नाला व स्लैब निर्माण कार्यों की गुणवत्ता ही मुख्य प्राथमिकता है। ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित मानकों के अनुसार ही कार्य करें और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्यों में मानकों का पालन जरूरी है और किसी भी स्थिति में इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

    इस दौरान वहाँ मुक्तीधाम के अध्यक्ष विजय सुखीजा, वार्ड नंबर 7 के सभासद मुकेश चावला किशन बत्रा, राजकुमार गुम्बर राजू , सभासद अशवनी कुमार, सचिन गुप्ता, सभासद प्रतिनिधी राकेश चावला, ब्रजेश चौधरी, संतोष गुप्ता, सलीम बाबा, नाजिर, इदरिस पाशा, सागर गुम्बर, आकाश कोचर सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं व युवा साथी मौजूद थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!