
(रिपोर्टर -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। शुक्रवार को वार्ड नंबर 9 मे मदन लाल शर्मा के मकान से हरबंस लाल गुम्बर के मकान तक 18.95 लाख रुपये की लागत से बनने जा रही सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर मिंटू द्वारा किया गया।पालिकाध्यक्ष ने बताया कि यह बहुप्रतीक्षित विकास कार्य स्थानीय निवासियों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। सड़क निर्माण से आवागमन में सुविधा होगी और नाली निर्माण से जलभराव की समस्या से स्थायी निजात मिलेगी।
इस दौरान वहाँ पं मदन लाल, वार्ड न.9 के सभासद प्रतिनिधी सलीम बाबा, मुकेश पाल, जोगेन्द्र लाल, ज्ञान चंद भाटिया, डॉ विनित अरोरा, पंकज बजाज, ब्रीत ढ़ींगड़ा, राहुल भाटिया, विशाल भाटिया सभासद सचिन गुप्ता सभासद प्रतिनिधी नाजिर, चिंतन अरोरा, आकाश कोचर सहित देवतुल्य बुजुर्ग एवं मातृशक्ति व युवा साथी मौजूद थे !