Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच उत्तराखंड में हाई अलर्ट है। इंटरनेशनल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। यूपी, हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

चारधाम यात्रा रूट पर भी पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। संदिग्धों की जांच के साथ ही सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बीच सरकार ने उत्तराखंड के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के बेसमेंट में आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही अस्पतालों में रिजर्व बेड और पर्याप्त दवाइयां रखने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जरूरी गाइडलाइन जारी की। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी अस्पतालों में 12 हजार के करीब बेड चिह्नित किए गए हैं। सभी आईसीयू और वेंटिलेटर तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।

देहरादून समेत प्रमुख शहरों में देर रात सघन जांच अभियान

भारतीय सेना की ओर से गुरुवार रात पाकिस्तान पर जबरदस्त प्रहार के बाद उत्तराखंड में भी सतर्कता बढ़ा दी गई। देर रात पुलिस ने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की एवं हल्द्वानी समेत उत्तराखंड के प्रमुख शहरों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों के साथ प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की गई।

कुमाऊं में नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान संयुक्त रूप से गश्त कर रहे हैं। नैनीताल में हाईकोर्ट और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं देर रात देहरादून में रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी में पुलिस ने अभियान चलाया। अंतरराज्यीय सीमा और अंतरजनपदीय सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। वाहनों की तलाशी संग संदिग्धों से पूछताछ की गई। रातभर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहा।

विकासनगर, सहसपुर के साथ यूपी सीमा पर धर्मावाला और हिमाचल सीमा पर कुल्हाल में चेकिंग की गई। दर्रारीट, सिंहनीवाला और डाकपत्थर में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। देर रात 11 बजे हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर अभियान शुरू कर दिया था। रुड़की के मंगलौर क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि से पुलिस ने चेकिंग की।

सतर्कता: टिहरी बांध की सुरक्षा भी बढ़ाई

उत्तराखंड की प्रमुख टिहरी बांध परियोजना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टीएचडीसी के टिहरी काॅम्प्लेक्स के ईडी एलपी जोशी ने बताया, ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ा दी गई है। यहां सीआईएसफ के जवानों की संख्या बढ़ाते हुए पूरे टिहरी बांध क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुरूप ही सतर्कता बढ़ाई गई है। प्रशासन के सभी नुमाइंदों को सतर्क रहने को निर्देशित किया गया है

लोगों से की गई अपील अफवाह न फैलाएं और न ही इन पर ध्यान दें

लोगों से अपील की गई है कि ऐसे मौकों पर वस्तुस्थिति की पुष्टि किए बिना कोई अफवाह न फैलाएं और धैर्य से प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही, किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें।

देहरादून में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाई गई

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून में स्थिति सामान्य है। कहीं कोई सायरन नहीं बजे हैं। सेना की तरफ से कोई अलर्ट नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ओर से अतिरिक्त सतर्कता बढ़ाते हुए चेकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया में तनाव के तहत पूरे जिले में पुलिस चेकिंग कर रही है। आलाधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस चेकिंग का जायजा ले रहे हैं।

पाकिस्तान से तनाव बढ़ते ही सड़कों पर उतरी पुलिस

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव बढ़ने के बाद इसकी आंच नैनीताल जिले तक भी पहुंची है। देश के कुछ हिस्सों में पाकिस्तान के हमलों के बीच पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। जिले की सीमा से लेकर शहर के कोन-कोने तक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। सिविल पुलिस के अलावा रात भर चेकिंग के दौरान पीएसी के जवान भी पेट्रोलिंग पर रहे।

पाकिस्तान की तरफ से गुरुवार शाम जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर धमाके की नाकाम कोशिश हुई। इसके बाद से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। हालांकि भारतीय सेना के जवान दुश्मन के हर एक हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सीमा पर चल रहे तनाव के कारण नैनीताल जिले की सीमाओं पर भी एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने अलर्ट जारी कर दिया है।

हल्द्वानी शहर में रात नौ बजे के बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, एसओ मुखानी विजय मेहता, एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसओ काठगोदाम दीपक बिष्ट समेत सैकड़ों पुलिसकर्मी और पीएसी के जवान उतरे। यहां कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम से चली चेकिंग रामपुर रोड, गौलापार, बरेली रोड समेत रामनगर, कालाढूंगी, नैनीताल, लालकुआं में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी की।

इसके अलावा एंटी बम स्क्वॉड की टीमें भी साथ रहीं। एसएसपी ने बताया कि अफसरों को जिले के बस अड्डों, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थल, चौराहों पर निगेहबानी के निर्देश जारी किए हैं। सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल व कोतवाल दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।

नैनीताल एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने अपनी तैयारी पहले ही पूरी कर ली हैं। पीएसी, विशेष पुलिस बल और सिविल पुलिस जगह-जगह तैनात की है। रात की ड्यूटियां अधिक लगाई हैं। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से एसएसबी हमारे पास उपलब्ध है। सभी अधिकारियों को सुरक्षा के मद्देनजर निर्देश दिए हैं।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!