Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

सितारगंज। विजिलेंस की टीम ने दो हजार रुपये की रिश्वत लेने पर मुख्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश निवासी वार्ड 6 शिशु मंदिर के पास को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया। कमलेश ने एक छात्रा से नंदा गोरा योजना में मिलने वाली धनराशि के फार्म में लगने वाले प्रमाण पत्र की एवज में धनराशि मांगी थी। इसकी शिकायत विजिलेंस से की गई थी। इस पर टीम ने कमलेश को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!